महाकुंभ में भीषण आग: दर्जनों सिलेंडर ब्लास्ट, 500 टेंट जलकर राख, महाकुंभ में लगी भीषण आग ने मचायी तबाही, खुद मुख्यमंत्री पहुंचे मौके पर ..

Massive fire in Mahakumbh: Dozens of cylinders blasted, 500 tents burnt to ashes, massive fire in Mahakumbh created devastation, Chief Minister himself reached the spot..

Mahakumbh 2025। प्रयागराज महाकुंभ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गयी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए।अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।

जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। 500 लोगों को बचाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। प्रयागराज के कुंभ मेले में भीषण आग लगने से लगभग 500 टेंट जलकर राख हो गए.

आग इतनी भयानक थी कि लपटें पुल से भी ऊंची उठ रही थीं. दो सिलेंडर ब्लास्ट की भी सूचना है. NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मची गई। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फटे, जिससे राहत और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हुई। पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में आए। हैं। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं।

रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज में ही हैं। वह आई ट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ बैठक करके निकले ही थे आग की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी।

अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *