रांची झारखंड लोक सेवा आयोग किसी पदों पर नियुक्ति निकाले और उसे उस पद के योग्य उम्मीदवार न मिले। यह सुनने में कितना अजीब लगता है… परंतु ये सच है। झारखंड के विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर की 162 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग को प्राप्त आवेदन में सिर्फ 22 लोग हीं योग्य पाए गए। अंततः जेपीएससी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित विश्वविद्यालय को 6 वर्ष बाद प्रस्ताव वापस कर दिया है। साथ ही विभाग और विश्वविद्यालय से नई रिक्ति यूजीसी के नियमानुसार नए प्रावधान के साथ प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है। ताकि एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सके।

6 वर्ष पूर्व निकली थी विज्ञापन

आपको बता दें कि जेपीएससी ने नवंबर 2016 में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन के आलोक में लगभग 100 आवेदन आए। इस बीच 15 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट, झारखंड राजभवन, राज्य सरकार व विश्वविद्यालय के आग्रह पर नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई। 2020 में पुनः नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गई। इसके तहत आयोग द्वारा आवेदनों की स्कूटनी की गई तो सिर्फ 22 आवेदन ही योग्य पाए गए।

कई आवेदक इस समय तक सेवानिवृत हो गए। साथ ही यूजीसी द्वारा नियुक्ति के नए प्रावधान व न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई। विश्वविद्यालय में इस दौरान रिक्ति भी बढ़ गई। इसे देखते हुए आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग को स्थिति से अवगत कराया और प्रस्ताव लौटाने का विचार किया और नए रिक्ति और नएनियम के साथ प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...