रांची। पिछले कई सालों से होता यही रहा है कि दुर्गापूजा के जश्न में बारिश का ग्रहण लग जाता है। बारिश की बूंदाबांदी से मेले के रंगत धुल जाती थी, लेकिन इस बार नवरात्र के दौरान बारिश का खलल नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 16 अक्टूबर से प्रदेश का मौसम शुष्क हो जायेगा। जाहिर है इस बार बारिश की बूंदाबांदी नहीं, बल्कि मीठी ठंड में आप दुर्गापूजा का आनंद उठायेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल के बिहार, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों से अगले दो दिनों में मानसून वापस लौट जायेगा। राज्य में इस बीच दुर्गा पूजा के दौरान बारिश को लेकर भी असमंजस है हालांकि मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इस दौरान आसमान साफ रहेगा लेकिन पूजा पंडाल पहले से बारिश को लेकर अलर्ट है। रांची और आसपास के इलाके में मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं और ना ही राज्य में किसी तरह का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। संभावना जताई जा रही है कि तापमान धीरे- धीरे और नीचे आयेगा और मानसून की विदाई हो जायेगी। कुल मिलाकर दुर्गापूजा के दौरान बारिश की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन फिर भी पूजा पंडालों में बारिश से बचने के ऐहितियाती कदम जरूर उठाये गये हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...