रांची: आज दोपहर रांची के सदर अस्पताल के covid अस्पताल के दरवाजे पर कोरोना मरीज को लेकर एडवांस लाइफ सपोर्ट स्पेशल एंबुलेंस सायरन बजाते पहुंचता है। एंबुलेंस के पहुंचते ही पीपीइ किट पहने मेडिकल स्टाफ मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल के भीतर जाते हैं। साथ ही मरीज को हिम्मत रखने की सलाह भी दे रहे हैं। अस्पताल के भीतर दाखिल होते ही मरीज के ब्लड प्रेशर पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच होती है। मौके पर मौजूद डॉक्टर पर्ची पर दवाई और दूसरी सलाह लिखते हैं। इसके बाद दूसरे स्टाफ मरीज को आईसी यूनिट ले जाते हैं और तत्काल ऑक्सीजन लगाते हुए उसका इलाज शुरू कर देते हैं।

ऐसा कुछ नजारा आज देखने को मिला रांची सदर अस्पताल में। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद यहां covid मरीज के इलाज और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल चल रहा है। मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह सहित अस्पताल के डॉक्टर मौजूद हैं।

कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड तैयार डरने की जरूरत नहीं

सदर अस्पताल में मॉडल के बाद अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया गया। जायजा लेकर निकले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा आज हमने सदर में तैयारियों का जायजा लिया। हम खुद को देखने की कोशिश कर रहे हैं कि हम कितने तैयार हैं। हमें यहां ठीक वैसे ड्रिल की है जैसी स्थिति बिगड़ने पर हो जाती है। हमने पाया कि न केवल सदर अस्पताल बल्कि पूरा झारखंड कोरोना के संक्रमण से लड़ने को तैयार है। हमारी व्यवस्था दुरुस्त है। अभी अस्पताल में वेंटिलेटर युक्त बेड आईसीयू ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। वही दवाओं का भी पर्याप्त स्टॉक है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बीते कोरोना के दौर से काफी अनुभव ले रखा है। ऐसे में हमारे पास अनुभवी डॉक्टर हैं। हमें किसी भी तरह से चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...