भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, तेज रफ्तार से आ रही कैंटर ने….
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मेरठ- बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक कैंटर और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और 3 बच्चियां हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद कैंटर
घटना ,बलैनी थाना क्षेत्र के मेरठ हाइवे की है। जानकारी के अनुसार ,डोला गांव के रहने वाले फतह मोहम्मद अपने परिवार के साथ बाइक से मेरठ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही केंटर ने मेरठ टोल प्लाजा के पास बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में 35 वर्षीय फतेह मोहम्मद, उनकी पत्नी 32 वर्षीय तबस्सुम, 6 वर्षीय बेटी इकरा, 2 वर्षीय बेटी अमायरा, और 8 वर्षीय बेटी इलमा की मौत हो गई।
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।