रांची: 16 अप्रैल, रविवार को शुक्ल योग बन रहा है। इस शुभ योग के प्रभाव से वृष राशि के लोग नई शुरुआत करना चाहते हैं तो दिन अच्छा रहेगा। मकर राशि वालों के लिए भी समय अनुकूल है। उपलब्धियां मिल सकती हैं। कुंभ राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। मीन राशि वालों को बिजनेस में उपलब्धि मिल सकती है। मिथुन राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है।

आज शतभिषा नक्षत्र में चंद्रमा होने से राक्षस नाम का अशुभ योग भी रहेगा। जिससे मेष राशि वालों के काम का क्रेडिट कोई और ले सकता है। लापरवाही के कारण सिंह राशि वालों की कोई डील कैंसिल हो सकती है। इस राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों का काम भी बढ़ सकता है।

मेष राशिफल
आज आपका मन बहुत विचलित रह सकता है,ध्यान व योग करें। छात्र अपने परफार्मेंस से खुश रहेंगे। राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे।सफेद व लाल रंग शुभ है।मङ्गल के द्रव्य गुड़ व गेंहू का दान करें।गाय को गुड़ खिलाइए। बात करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें. रिश्तो में विवाद ही संभावना है. कारोबार में वृद्धि होगी. आप कोई नया कार्य भी करने की योजना बनाएंगे, जो आप अपने मित्र के साथ साझेदारी में करेंगे.

वृषभ राशिफल
राजनीतिज्ञ लोग लाभान्वित होंगे। शुक्र व शनि भाग्य में सफलता देंगे।सूर्य द्वादश भाव में हैं।आज का दिन गुरु एकादश व्यवसाय को शुभ बनाएंगे।धन का आगमन हो सकता है। गुरु कल्याणकारी हैं लेकिन कुम्भ के शनि गोचर के कारण जाँब में विवाद हो सकता है। आज आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी।नारंगी व हरा रंग शुभ है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति की दखलअंदाजी आपके जीवनसाथी के साथ कहासुनी करा सकती हैं.

मिथुन राशिफल
शुक्र व बुध आर्थिक प्रगति देंगे। शनि के कुम्भ गोचर प्रभाव के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें।नीला व आसमानी रंग शुभ है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। तिल का दान करें। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. आपकी खुशमिजाज ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी.अपने वरिष्ठो को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं.

कर्क राशिफल
आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है।टीचिंग,आईटी व बैंकिंग के लोग कॅरियर को लेकर उत्साहित व प्रसन्न होंगे।आसमानी व हरा रंग शुभ है।विष्णु जी की उपासना करें। कोई रुका कार्य पूर्ण होगा।उड़द का दान करें।युवा लवलाइफ में सफल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में अधिक कार्यभार देखने को मिलेगा, जिससे वह थोड़ा सा परेशान दिखेंगे लेकिन आप अपनी मेहनत से सभी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. आय में वृद्धि होगी.

सिंह राशिफल
अभी बुध मेष में जहां राशि स्वामी सूर्य भी हैं। चन्द्रमा का कुम्भ में गोचर आज आपको व्यवसाय व जाँब में सफलता देगा।बेल का पेड़ लगाएं। आर्थिक सुख में वृद्धि होगी। जाँब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी।लाल व पीला रंग शुभ है।सुंदरकांड का पाठ करें व अन्न का दान करें। आय में वृद्धि होगी. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. किसी मित्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं, जो यात्रा आपके लिए शुभ दायक रहेगी. धैर्यशीलता में कमी रहेगी.

कन्या राशिफल
खष्ठम शनि, सूर्य तथा मङ्गल मेष में सफलता देंगे।जाँब में ऑफिस के कार्यों में उन्नति से प्रसन्नता होगी। शुक्र फ़िल्म व बैंकिंग जाँब में सफलता दे सकता है।गुरु का आशीर्वाद लें।आर्थिक लाभ सम्भव है।परमब्रम्ह शिव जी की पूजा करते रहें।नारंगी व पीला रंग शुभ है।उड़द का दान करें। आय में कमी व खर्चों की अधिकता से परेशान रहेंगे, लेकिन आपको नए-नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. किसी महिला से धन की प्राप्ति हो सकती हैं.

तुला राशिफल
व्यवसाय में प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे।आर्थिक सुख में वृद्धि के लिए श्री सूक्त का पाठ करें।जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा। नीला व नारंगी रंग शुभ है।उड़द का दान लाभदायी रहेगा। आप जो व्यवसाय को बढ़ाने के लिए योजना बना रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी. नई-नई कांटेक्ट मिलेंगे. आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशिफल
आज राजनीति में सफलता की प्राप्ति होगी। नारंगी व लाल रंग शुभ है।चावल व दही का दान करें। दाम्पत्य जीवन में विश्वास को कायम रखें। वाहन क्रय करने के संकेत हैं।हनुमान जी की पूजा करें।शुक्र मकर में रहकर लव लाइफ को बेहतर करेंगे। आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. माता से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे।

धनु राशिफल
इस राशि से तृतीय शनि तथा सूर्य मेष में रहकर जाँब के लिए बहुत ही शुभ हैं। चन्द्रमा तृतीत हैं।जाँब में प्रोमोशन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी।व्यवसाय में सफलता के संकेत हैं।बैगनी व हरा रंग शुभ है।आर्थिक प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे।फलों का दान करें। नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. मित्रों की सहायता से आय के काफी सारे स्त्रोत मिलेंगे. व्यवसाय में नई नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं. जीवनसाथी की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे।

मकर राशिफल
शनि इसी राशि से द्वितीय हैं।चन्द्र व बुध गोचर से मीडिया,आईटी व बैंकिंग जाँब में लाभ हो सकता है।पिता के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा।सफेद व बैगनी रंग शुभ है।धार्मिक यात्रा कर सकते हैं।उड़द का दान करें।यात्रा हो सकती है। सेहत के प्रति सावधान रहें. बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. व्यवसाय में किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे।

कुंभ राशिफल
इस राशि के शनि व मेष के सूर्य मैनेजमेंट व टेक्निकल फील्ड के छात्रों को सफल करेंगे।आज बिजनेस में सफलता के लिए श्री सूक्त का पाठ करें ।बैगनी व नीला रंग शुभ है। गाय को पालक खिलाएं। जाँब से सम्बंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं।यात्रा सुखद रहेगा।गुड़ का दान करें। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा, जिससे आप अपने आपको थका हुआ महसूस करेंगे. अपनी सेहत का ध्यान रखें. थोड़ा सा आराम करें तो बेहतर रहेगा।

मीन राशिफल
द्वादश शनि व इस राशि में गोचर करते गुरु मङ्गलमय रहेंगे।शुक्र धन का आगमन करवा सकते हैं। इस राशि का गुरु धार्मिक कार्यों में व्यस्त करेगा।तिल का दान करें।बिजनेस में सफलता के संकेत हैं। जाँब में मेष राशि के उच्चाधिकारियों से खुश रहेंगे।पीला व लाल रंग शुभ है। संतान के द्वारा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत में पहले से सुधार होगा. परिवार वालों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...