कोडरमा : कैबिनेट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखण्ड के स्नातकोतर विभाग एंव अंगीभूत महाविद्यालय में स्वीकृत पद पर अनुबंध पर कार्यरत सहायक प्राध्यापको का मानदेय यूजीसी ग्रेड के अनुरूप 57700/- मासिक मानदेय मंत्रीमंडलीय परिषद के सदस्यो द्वारा पास किया गया । इस कार्य हेतु झारखणड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ ( जे.जे.कालेज इकाई )के अध्यक्ष प्रो राम स्वरूप यादव, उपाध्यक्ष डाॅ राजेश कुमार ,डॉ संतोष कुमार एंव सचिव डाॅ दीपक कुमार एंव सभी शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को सह्यदय से आभार व्यक्त किया और बधाई दी ।

इस कार्य को अंतिम पड़ाव पर लाने में डॉ संतोष कुमार की प्रसंशनीय भूमिका के लिए सभी प्राध्यापकों द्वारा विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया। राज्य स्तरीय संघ के सदस्यों द्वारा कैबिनेट के उपरांत ही डॉ संतोष कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को फुल गुलदस्ता एंव झारखण्डी गमछा दे कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।साथ ही संघ शिक्षकों की समस्या को रखा तथा अनुबंधित सहायक प्राध्यापक का सेवा समायोजन कर देने की बात रखी। इससे संबंधित माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा सम्मानित पे किये है, समायोजन भी करेगें।

मुख्यमंत्री को ग्रेड पे अनुरूप मानदेय देने के बधाई देने वालो में डॉ राजेश कुमार, डा. आशुतोष महतो, डा दीपक कुमार, डा. मुकेश कुमार, डा.सुखदेव यादव, प्रो अनिमेष गौतम,प्रो पवन कुमार,डा.नेहा गुप्ता डा रिकीं कुमारी,एंव डा रितु राज इत्यादि लोग शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...