स्कूल न्यूज : देश में गर्मी का पारा चढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा समय में देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। इतनी भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 18 जून तक बंद करने आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार, पटना में प्री से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 जून से 18 जून तक बंद रहेंगे. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी 18 जून तक बंद रहेंगे. अधिक तापमान खासकर दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...