रे भाई…! पुरुष शिक्षक हो गया प्रेग्नेंट, मास्टर साहब ने मांगी छुट्टी, तो विभाग ने दे दिया मैटरनिटी लीव
Hey brother...! Male teacher became pregnant, master asked for leave, then department gave maternity leave
maternity leave: पुरुष शिक्षक प्रेग्नेंट हो गया! जिसके बाद विभाग ने उसे छुट्टी दे दी। शिक्षा विभाग में आये इस हैरान करने वाले से खलबली मची है। मामला बिहार के वैशाली का है, जहां नॉर्मल छुट्टी मांगने पर BPSC पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दे दी गई। शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को विभाग ने गर्भवती बताकर मैटरनिटी लीव दे दिया। मामला सामने आने के बाद विभाग की हर जगह फजीहत हो रही है। वहीं अधिकीर इस मामले को जल्द सुधाने की बात कह रहे हैं।
मामला वैशाली महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है। शिक्षा विभाग के पोर्टल ‘ई-शिक्षा कोष’ पर शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को गर्भवती दिखाया गया है। उन्हें मैटरनिटी लीव स्वीकृत कर दी गई। विभाग की वेबसाइट के अनुसार, वह ‘प्रेग्नेंट’ हैं और छुट्टी पर हैं। जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने में 10 दिन की छुट्टी विभाग से मांगी थी। वे अभी छुट्टी पर ही चल रहे हैं।
पुरुष टीचर हुआ प्रेगनेंट
गौर करने वाली बात यह है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है, जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है. उसे शिक्षा विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दिया जाता है, लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है. पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया जा रहा है. हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कहा है कि “पोर्टल की गड़बड़ी से ऐसा हुआ है, पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती है, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।
पोर्टल पर फोड़ा गया गलती का ठिकरा
इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती मानी है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। यह स्पष्ट है कि पोर्टल पर किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह गलती हुई होगी। जिस तरह से एक पुरुष शिक्षक को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दे दी गई, उससे शिक्षकों में नाराजगी भी है। साथ ही, यह उनके लिए मजाक का विषय भी बन गया है।