रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के पहले मुख्यमंत्री निवास में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों का जमावड़ा लग गया है। झामुमो, कांग्रेस के कई विधायक मुख्यमंत्री निवास में मौजूद हैं। इस दौरान जमाताड़ा विधायक इरफान अंसारी फूट फूटकर रोने लगे। मुख्यमंत्री निवास पहुंचे कांग्रेस विधायक डॉ इरफान मुख्यमंत्री के गले से लिपटकर रोतेने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उनका हौसला बढ़ा रहे थे। खबर ये है कि मुख्यमंत्री से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास में विदायकों का जमावड़ा शुरू हो गया है। जोबा मांझी, दीपिका पांडे, राजेश कच्छप और जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कुछ और विधायक भी सीएम हाउस पहुंचे हैं। काफी नेता अभी भी पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास के रास्ते में गाड़ियों की वजह से लंबा जाम लग गया है। महाधिवक्ता राजीव रंजन भी सीएम हाउस पहुंचे हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ-साथ राजधानी रांची सहित राज्यभर में विधि-व्यवस्था खराब न हो, इसके लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट है। ईडी ऑफिस के आस-पास भी सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था है। बता दें कि जांच एजेंसी सात समन के बाद आठवें समन पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए तैयार हुए और उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए जगह व तिथि बताई थी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई में 4.55 एकड़ जमीन के मालिकाना हक और उसकी खरीद के विषयों पर पूछताछ होगी. इस जमीन के दस्तावेज 13 अप्रैल 2023 को बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले थे ,तब पूछताछ में भानु और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने इस जमीन को सीएम के होने की बात एजेंसी के अधिकारियों को बतायी थी. जांच में आए तथ्यों के बाद पहली बार 13 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया था. लेकिन वह एजेंसी के सात समनों पर उपस्थित नहीं हुए थे. सीएम ने आठवें समन के बाद सीएम हाउस में ही आकर पूछताछ करने की इजाजत ईडी को दी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...