रांची। हेमंत सोरेन की मुश्किलें फिलहाल खत्म नहीं होने वाली है। खबर है कि हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले से जुड़ी एक बड़ी जानकारी भाजपा के हाथ लगी है। भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया हैंडल X पर खुलासा किया है कि ED की गिरफ्तारी से ठीक पहले 8.46 एकड़ की विवादित जमीन की जमाबंदी को रद्द कर असली जमीन मालिक को वापस कर दी गयी। इस खुलासे के बाद अब भाजपा ने पूरे मामले की जांच की मांग कर दी है। उन्होंने X पर जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं को टैग किया है।

प्रतुल शाहदेव ने X पर लिखा है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी, एक बड़ी विचलित करने वाली अपुष्ट सूचना आ रही है।अपुष्ट सूचना यह है कि जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी अपने आवास से ईडी के अधिकारियों के आने के पहले 40 घंटे तक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। उसी दिन राजस्व विभाग ने 8.46 एकड़ के विवादास्पद जमीन की जमाबंदी रद्द करके असली जमीन मालिकों को लौटा दी थी। अगर यह अपुष्ट सूचना सही है तो माननीय इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की कृपा करें।

इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने सहमति देते हुए लिखा है कि ये अपुष्ट नहीं पुष्ट खबर है। सुनील तिवारी नाम के यूजर्स ने लिखा है कि ये अपुष्ट नहीं पक्की सूचना है। 29 जनवरी को यह ज़मीन न सिर्फ़ मूल मालिकों को रीस्टोर हो गया है बल्कि अब तो वहाँ ज़मीन के कुछ असली मालिकों को बसा भी दिया गया है। आगे-आगे देखते जाईये।

वहीं भाजपा प्रवक्ता के इस ट्वीट को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रि पोस्ट किया है। आपको बता दें कि आज ही विधानसभा में हेमंत सोरेन ने चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि.. उन्होंने कहा, “मैं आदिवासी हूं, इसलिए निशाना बनाया जा रहा है। पहली बार देश के सीएम की गिरफ्तारी हुई। मैंने हार नहीं मानी। आदिवासी दलितों के प्रति घृणा का माहौल बनाया जा रहा है। हमें जंगल जाने को कहा जा रहा है। उनका बस चले तो हमें जंगल में भेज दें।”

हेमंत सोरेन ने कहा, “मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा। मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं। देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया।”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...