रांची। ट्रांसफर-पोस्टिंग की चैट में हेमंत सोरेन के साथ जिस करीबी आर्किटेक्ट का नाम आया था, आज ED उनसे पूछताछ करेगी। हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह को ईडी ने 15 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। चर्चा है कि बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद व हेमंत के करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह सरकारी गवाह बन सकते हैं। जमीन घोटाला प्रकरण में दोनों से ही ईडी को छानबीन में बहुत सहयोग मिला है।

हालांकि इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है। चर्चा है कि ईडी को घोटाले से जुड़े कई इनपुट्स विनोद सिंह व भानु प्रताप प्रसाद से मिले हैं। इन्वेस्टिगेशन में आगे भी मदद के वादे के साथ इन्हें सरकारी गवाह ईडी बना सकती है। हालांकि बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को भी रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। अभी भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड अवधि बची है और उनसे पूछताछ जारी है।

पिछले दिनों ट्रांसफर पोस्टिंग और पैरवी को लेकर कुछ व्हाट्सएप चैट वायरल हुए थे। जिसमें डीसी और जेलर की पोस्टिंग को लेकर लेनदेन और सिफारिश की जानकारी आयी थी। जाहिर है आज विनोद सिंह से उसी मामले विस्तार से पूछताछ हो सकती है। साथ इसके अतिरिक्त अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए अनुशंसाएं व आग्रह भी था। ईडी ने विनोद सिंह के ठिकानों पर दो बार छापेमारी कर ली है। उनके ठिकाने से पूर्व की छापेमारी में 25 लाख रुपये नकदी मिले थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...