रांची। हेमंत सोरेन ED की रिमांड पर हैं। आज से उनकी मुश्किलें रिमांड के दौरान बढ़ सकती है। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री व बड़गाई अंचल उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के साथ आज से आमने-सामने की पूछताछ होगी। जमीन घाटाले की जांच में भानुप्रताप प्रसाद ही ईडी के केंद्र बिंदु हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही जांच का दायरा बढ़ा और फिर आंच मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन तक पहुंची थी।

आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान ईडी ने भानु प्रताप के आवास से बरामद दस्तावेज एवं उसके मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर ईसीआईआर 6/2023 दर्ज किया था। बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में ईडी ने उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल सोमवार को ईडी कोर्ट ने उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को चार दिनों की रिमांड दी है। वहीं हेमंत सोरेन पहले से ही ईडी की 5 दिन की रिमांड पर हैं, लिहाजा आज दोनों की आमने सामने की पूछताछ होगी। ईडी इस पूछताछ के दौरान सच और झूठ का पर्दाफाश करेगी।

आपको बता दें कि बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में ही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जाहिर है अब तक दोनों के अलग-अलग बयान को साथ बैठाकर वैरिफाई किया जायेगा। ये सबसे मुश्किल वक्त होगा, जब हेमंत की सच और झूठ की अग्निपरीक्षा होगी।

इससे पहले ईडी ने विशेष कोर्ट के जस्टिस दिनेश राय की अदालत में भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड पर देने का अनुरोध किया था। ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। हालांकि, जस्टिस दिनेश राय ने ईडी की अनुरोध पर सुनवाई करते हुए चार दिनों की रिमांड दी है। उनकी रिमांड मंगलवार से शुरू होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...