राजस्थान: भीलवाड़ा में एक लापता नाबालिग बच्ची के कड़े और चप्पल पास में ही जंगल में कोयले की भट्टी के बाहर मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का गैंगरेप कर आरोपियों ने बेरहमी से हत्या के बाद उसके शव को कोयले की भट्टी में जला दिया है।

वहीं सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्वायड और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की हत्या और जलाने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि बच्ची से रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आशंका के आधार पर चार लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी विराज गुर्जर ने बताया कि कोटड़ी इलाके के नरसिंहपुरा गांव की बच्ची बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी. दोपहर को उसकी मां तो घर लौट आई थी लेकिन बच्ची घर नहीं लौटी. काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव और रिश्तेदारी में उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.

उन्होंने बताया कि परिजनों को तलाशी के दौरान गांव के पास जंगल में कोयला बनाने वाली एक भट्टी जलती दिखी. में आग बाहर हाथ का कड़ा और चप्पल मिली. कालबेलिया समाज के लोगों ने यहां चार-पांच भट्टियां बनाई हुई हैं. वे जंगल से लकड़ियां काटकर लाते हैं और इन भट्टियों से कोयला बनाते हैं. इन्हीं में एक भट्टी खुली हुई थी, जिसमें से आग निकल रही थी.

अनहोनी की आशंका के चलते परिजन भट्टी के पास पहुंच गए. उन्होंने भट्टी से लकड़ियां बाहर निकालना शुरू कर दीं, तभी उन्हें कथितौर पर बच्ची के कड़े, चप्पल और कुछ हड्डियां मिलीं. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोग पुलिस पर अपराध पर लगान न लगाने पाने का आरोप लगा रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...