रांची। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का इंतजार आज से खत्म हो गया। प्रदेश में 26 हजार पदों पर हो रही भर्ती को लेकर आज से आवेदन भरा जा रहा है। JSSC की तरफ से इस संदर्भ में तैयारी पूरी कर ली गयी है। इससे पहले JSSC ने 20 जुलाई को ही अधिसूचना जारी की थी। पहली से पांचवीं और छठी से 8वीं तक के शिक्षक की भर्ती परीक्षा शुरू होगी। सहायक अचार्य के नये पदनाम से होने वाली इस भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन आज से भरना शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत तमाम शासकीय विद्यालयों में असिस्टेंट टीचर व टीजीटी के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) आज से शुरू हो जायेगी। शैक्षणिक अहर्ता की बात करें तो JSSC JTPTCCE अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को 10+2 और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में उत्तीर्ण होना चाहिए।

इससे पहले आयोग ने 20 जुलाई को इस भर्ती की अधिसूचना (सं.13/2013) जारी की थी, जिसके अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल 26,001 पदों पर भर्ती जानी है। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित तारीख पर 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन jssc.nic.in पर भरा जा सकेगा। ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथि

  • आज यानी 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा हो रहा है
  • 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
  • इससे पहले यह आवेदन 8 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन जेएसएससी ने इसकी परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी।
  • इस बाबत आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. सूचना में कहा गया है कि 17 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
  • फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 19 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।
  • 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी, व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने (एडिटिंग) के लिए फिर से लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क

  • सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है।
  • झारखंड के एसटी व एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा।
  • राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

परीक्षा एक चरण में ली जायेगी

परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं की जायेगी. इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत तीन पत्र होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. वहीं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत चार पत्र होंगे. यह परीक्षा चार पालियों में ली जायेगी.

इन भाषाओं में दे सकेंगे परीक्षा

  • संस्कृत
  • उर्दू
  • उड़िया
  • बांग्ला भाषा में भी अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...