रांची । एनएचएम (NHM) अंतर्गत कार्यरत सीएचओ (CHO), एएनएम (ANM), सहिया (SAHIYA) के प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में सख्त निर्देश जिले के सिविल सर्जन ने जारी किया है। जारी पत्र में जिले के सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बार-बार पत्राचार करने के बावजूद प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि तथा टीम आधारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

भुगतान के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। जिस कारण प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि एवं सहिया का प्रोत्साहन राशि लंबित है। पूर्व में भुगतान संबंधी आदेश के संबंध में विभाग की तरफ से तीन पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिसके बावजूद उसका अनुपालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा नहीं किया गया है। मालूम हो कोरोना काल के दौरान प्रोत्साहन राशि भुगतान संबंधी आदेश पत्र निर्गत किए गए थे।

जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि कोविड-19 कार्य करने वालों कर्मियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। इस प्रोत्साहन राशि में उनके मानदेय के समतुल्य एक माह का प्रोत्साहन राशि एवम अन्य प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश था। वर्ष 2021 से पत्र निर्गत होने के बावजूद इसका भुगतान नहीं किया गया है। जिले के सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को नियमानुकूल 1 सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही कहा है कि भुगतान नहीं करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड लेखा प्रबंधक का मानदेय रोक दिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...