….क्या आपने देखा है ऐसा पुलिस अधिकारी ?… जिनके ड्यूटी करने का अंदाज देख कर आप भी कह उठेंगे वाह -वाह…देखें वीडियो

मप्र सड़क पर वाहन चलाते हुए यातायात के नियमों से आप भली भांति परिचित होंगे। उसके बावजूद यातायत्वक नियमों के पालन नहीं करने में अपनी शान समझते है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चालान कटने की डर से इधर उधर गलियों से भागना भी आम है।इन सब के बीच यातायात के नियमों का पालन कराने की दिशा में एक पुलिस अधिकारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मध्यप्रदेश के एक पुलिस अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे का यातायात नियमों का पालन कराने का अलग ही अंदाज है। जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।

पुलिस अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे का यातायात नियमों के सीख देने का मामला हो या चालान काटने का अंदाज, बिल्कुल ही निराला है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले को उनकी गलती महसूस भी कराई जाती है। जिससे लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने की सीख के साथ साथ राज्य का कोष भी बढ़ रहा है।

कभी क्रिकेट की कमेंट्री तो कभी गाने की लय के साथ सड़क पर वाहन चेकिंग करने वाले अधिकारी जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ उनके पास उनके अंदाज की देखने आसपास पहुंच जाती है। नियमों का पालन कराने में लोगों का सहयोग भी काफी मिल रहा है।

हेडमास्टर गिरफ्तार: गणेश पूजा का पोस्टर व्हाट्सएप से किया डिलीट, मच गया हंगामा, प्राचार्य गिरफ्तार

Related Articles

close