डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में जगह बना ली है। वहीं, इस सीजन की आठवीं हार झेलने के साथ ही हैदराबाद का इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सफर खत्म हो गया है।

पिछले सीजन की तरह ही आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात ने इस सीजन की नौवीं जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात के गेंदबाजों के आगे हैरदराबाद के बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से सरेंडर कर दिया और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। गुजरात से मिले 189 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो गया है। हैदराबाद को इस सीजन की आठवीं हार का मुंह देखना पड़ा और इसके साथ ही टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के सभी दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एकबार फिर अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया।

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। शमी ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 20 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट झटके। शमी ने राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, और एसआरएच के कप्तान एडम मार्करम जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...