बीएड-डीएलएड में दाखिले का शानदार मौका, इस तरह से करें आवेदन, जानिये कब तक कर सकते हैं अप्लाई, पूरी डिटेल पढ़ें…
Great opportunity to get admission in B.Ed-D.El.Ed, apply in this way, know till when you can apply, read full details...

B.ed-Dled Admission: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर है। प्री B.Ed और प्री D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। छत्तीसगढ़ में व्यापम की तरफ से प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। आपको बता दें कि झारखंड-बिहार सहित देश भर से छत्तीसगढ़ से बीएड-डीएलएड की डिग्री लेते हैं।
छत्तीसगढ़ से जितने आवेदक नहीं होते, उससे कहीं ज्यादा दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी यहां से डीएलएड और बीएड में दाखिला लेते हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों को भरना होता है, जिसके बाद प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उनका दाखिला हो जाता है।
लिहाजा छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री B.Ed और प्री D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
व्यापमं ने परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथियों और एडमिट कार्ड को लेकर व्यापमं ने पूरी जानकारी साझा की है।
उम्मीदवार व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें और निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करें।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि
• शुरुआत: 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
• अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे तक
• फॉर्म में संशोधन (कर्रेक्शन विंडो): 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025, शाम 5:00 बजे तक परीक्षा की संभावित तारीख 22 मई तय की गई है (फाइल फोटो)
परीक्षा तिथि और समय
• संभावित परीक्षा तिथि: 22 मई 2025 (गुरुवार)
• प्री B.Ed: सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक
• प्री D.El.Ed: दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक
• एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14 मई 2025 (बुधवार)
• परीक्षा केंद्र: छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में होंगे।
स्थानीय अभ्यर्थियों को एग्जाम फीस नहीं देनी होगी
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों को राहत दी है। सरकार के आदेशानुसार, इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे हजारों छात्रों को आर्थिक रूप से फायदा होगा।