धनबाद। आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन ने रेट कारपेट स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर ने अपराह्न 4:20 बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया। माननीय उपराष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ भारतीय वायुसेना के तीन अन्य हेलीकॉप्टरों ने भी एक के बाद एक लैंड किया।

हेलिकॉप्टर से सबसे पहले माननीय राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन हवाई अड्डे पर उतरे। इसके कुछ ही देर बाद माननीय उपराष्ट्रपति भी हेलीकाप्टर से हवाई अड्डे पर उतरे।

हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी श्री मयूर कन्हैया लाल पटेल, उपायुक्त श्री वरुण रंजन, एसएसपी श्री संजीव कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने बुके देकर माननीय उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

इस क्रम में उपराष्ट्रपति ने सभी का परिचय लिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उनके स्वागत में बिछाई गई रेड कारपेट पर चलकर वे अपने वाहन तक पहुंचे।

अपराह्न 4:20 बजे माननीय उपराष्ट्रपति का कारकेड हवाई अड्डा से निकलकर आईआईटी आईएसएम के पेनमेन ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान किया।

हवाई अड्डे पर डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती रूमा झा के अलावा तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...