बेंगलुरु : कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने सत्ता संभालते ही राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है.

कर्नाटक के नई कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया है की राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को 31% से बढ़ाकर 35% कर दिया जाए. सिद्धारमैया कैबिनेट ने डीए बढ़ोतरी को 1 जनवरी 2023 से प्रभावी कर दिया है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के संबंध में कर्नाटक सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक ये भत्ता जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा।यानी कर्मचारियों को 4 महीने का एरियर भी मिलेगा। वहीं पेंशनरों को भी सरकार के इस फैसले से लाभ मिलेगा।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...