रांची । झारखंड स्वास्थ्य बीमा योजना पर विस्तृत विमर्श करने हेतु सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक 31 अक्टूबर को अपराह्न 3.30 बजे निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में राज्य भर के सभी संघ / महासंघ को आमंत्रित किए गया है। ताकि बीमा की पैकेज को तैयार किया जा सके।

मालूम हो की लंबे समय से कर्मचारी संगठन स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग कर रहे थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से स्वास्थ्य बीमा लाभ देने हेतु मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। कोरोना काल रहने के कारण स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ से संबंधित मसौदा तैयार करने में देरी हुई।

जिसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने पत्र लिखकर राज्य कर्मियों को पूर्व से जारी चिकित्सा भत्ता जारी रखने का सुझाव दिया था। स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम रूप से स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा था। जिसपर हेमंत सोरेन की कैबिनेट की स्वीकृति उपरांत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ राज्य भर में लागू कर दिया गया। अब नए प्रस्ताव में पूर्व से मिलने वाले चिकित्सा भत्ता में कटौती हो जायेगी।

क्यों बुलाई बैठक

सूत्रों की मानें तो कर्मचारी संगठन की तरफ से बीमा करने वाली कंपनी, सूचीबद्ध अस्पताल का नाम, बीमा की राशि से इलाज कराने एवम अन्य बातो पर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी। इसलिए सारे कर्मचारी अब तक बीमा योजना से स्वीकृति से संबंधित आवेदन को भी नहीं भरा था। अलग अलग संगठन की तरफ से लगातार पत्राचार भी जारी था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठन ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA) की तरफ से इन तमाम बिंदु पर सवाल उठाए थे। इन सभी मांग के बाद विभाग द्वारा सभी संघ की आमंत्रित करने का आदेश जारी किया गया है।

AJPMA के राज्य कमिटी ने कहा

ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ है। विभाग के उपसचिव ध्रुव प्रसाद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एसोसिएशन के तरफ से हमारे साथियों से प्रस्ताव और सुझाव मांगे गए हैं। सभी सुझाव को 31 अक्टूबर को होने वाली बैठक में सूचीबद्ध कर सौंपा जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उमा काबरा, चंदन ठाकुर, राज्य कमिटी सदस्य बहामूनी हेमरोम, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, संयोजिका सुनंदा जायसवाल, आनंद कुमार, संयोजक चंदन कुमार, सहित कई अन्य पदधारक विमर्श में शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...