खुशखबरी! मंईया सम्मान योजना की राशि आ गयी खाते में, फटाफट कर ले अपने अकाउंट को चेक, नहीं आया है पैसा, तो तुरंत करें ये काम
Good news! The amount of Maiya Samman Yojana has arrived in the account, check your account quickly, if the money has not arrived, then do this work immediately

रांची। रक्षाबंधन के पहले महिलाओं को खुशखबरी मिल गयी है। मंईयां सम्मान योजना के तहत रांची जिले में जून महीने की सम्मान राशि महिलाओं के खाते में आ गयी है। जानकारी के अनुसार, जिले की कुल 3,85,751 महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए की दर से सीधे उनके खातों में कुल 96.43 रुपए करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है।
विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक जून माह में सबसे अधिक लाभुक कांके प्रखंड (31,460) और सदर शहरी क्षेत्र (26,881) से थे। इसके अलावा मांडर (23,249), सिल्ली (21,164), बेड़ो (20,564) और चान्हो (19,676) जैसे क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हुईं। शहरी क्षेत्रों में अरगोड़ा (11,878), हेहल (15,117), बड़गाईं (8,901), नगड़ी (7,428) और नामकुम (8,342) जैसे इलाकों में योजना का प्रभाव दिखा है।
वहीं, मई माह के द्वितीय चरण के तहत भी इन्हीं क्षेत्रों की लाभुक महिलाओं को राशि का भुगतान किया गया है। इस चरण में अनगड़ा (2,817), बेड़ो (4,300), मांडर (4,276) और सिल्ली (4,381) जैसे प्रखंडों में अपेक्षाकृत ज्यादा संख्या में भुगतान हुआ।
रांची जिले में लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य तेजी से जारी है। ऐसे लाभुक जो अभी तक योजना से वंचित हैं, वे संबंधित आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और प्रक्रिया पूरी कर लाभ लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों के खाते अब तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल अपने बैंक में जाकर आधार सीडिंग करानी होगी, तभी भविष्य में उनके खाते में भुगतान संभव होगा।
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर माह सम्मान राशि देकर आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक सम्मान प्रदान करने का लक्ष्य है. जून माह के साथ-साथ मई महीने के द्वितीय चरण का भुगतान भी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत 74,534 महिलाओं को 18.63 रुपए करोड़ की राशि दी गई।