खुशखबरी : आज से रसोई गैस की कीमत हुई 450 रुपए, घोषणा के साथ ऐसे ले सकते हैं लाभ

अच्छी खबर। महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। आसमान छूती रसोई गैस की कीमत ने सब के लिए चर्चा का विषय बन गया। वर्तमान समय में गैस सिलिंडर जिसकी कीमत 1200 से भी ज्यादा हो चुकी है, और आम जनता गैस सिलिंडर से दूर होती जा रही है उन सब के लिए ये घोषणा मानो त्योहार से कम नहीं है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज अपने पुराने वायदे को पूरा करने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की...

मेरी प्रिय लाड़ली बहनों,

मैंने रक्षाबंधन के अवसर पर कहा था कि सावन के महीने में आपको गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा और बाद में इसे पर्मानेंट कर दिया जाएगा। आज आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने इसे लागू कर दिया है।

अब मेरी सभी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। मेरी बहनों, इसका लाभ लेने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। पहले से ही गैस कनेक्शनधारी बहनों को ही इसका लाभ मिलेगा और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यहां देखें वीडियो

योजना में पंजीयन के लिए केवल एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। लाड़ली बहना योजना में बहनों ने जिन केन्द्रों पर पंजीयन कराया था, उन्हीं केन्द्रों पर इसका भी पंजीयन होगा। आपके पंजीयन की जानकारी 25 सितम्बर को पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी जायेगी, साथ ही आपको शिकायत की सुविधा भी मिलेगी।

बहनों को गैस सिलेंडर विक्रय दर पर ही खरीदना होगा और अंतर की राशि बहनों के बैंक खातों में जमा की जायेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story