नयी दिल्ली। दिवाली से पहले कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का तोहफा मिल सकता है। उम्मीद है कि नवरात्र के दौरान या फिर धनतेरस के पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का ऐलान मोदी सरकार कर देगी। परंपरा यही रही है कि केंद्र सरकार के ऐलान के बार राज्यों में भी महंगाई भत्ता बढ़ता है। लिहाजा, झारखंड के कर्मचारियों को भी इसका लाभ दिवाली के पहले मिल जायेगा। पहले दशहरे तक इसके ऐलान की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के जरिए जो अपडेट मिल रहे हैं।

उनके मुताबिक सरकार दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है। नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान या टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि इस दिवाली सरकार दूसरे डीए हाइक को लेकर ऐलान कर सकती है।

पिछले तीन साल के ट्रेंड को देखें तो अक्टूबर के अंत में महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है. उम्मीद इस बार भी यही है, लेकिन, माना जा रहा था कि दशहरे से पहले सरकार महंगाई भत्ते को मंजूरी दे सकती है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो दशहरे तक ये संभव नहीं है. लेकिन, ठीक दशहरे के बाद इसे कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट के एजेंडे में महंगाई भत्ते (dearness allowance) को रखा जा सकता है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को नए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा।

इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. इंतजार भले ही लंबा हो, लेकिन कर्मचारियों को इसके एवज में जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा। एरियर उस अंतर का होगा, जो 42 फीसदी से बढ़ने वाली दर के बीच का होगा. बता दें, पिछली बार मार्च 2023 में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...