सहारा निवेशकों के लिए अच्छी खबर, वापस मिलेंगे फंसे पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज किए 5 हजार करोड़

नई दिल्ली : सहारा समूह के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. निवेशकों को बहुत जल्द उनके फंसे हुए पैसे मिल जायेंगे. दरअसल सहारा-सेबी फंड (Sahara-Sebi Fund) में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपये अलॉट कर दिए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका स्वीकार की

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की वह याचिका स्वीकार कर ली जिसमें जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सहारा समूह द्वारा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा 24,000 करोड़ रुपये में से 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन करने का अनुरोध किया है.

पिनाकी पाणि मोहंती नाम के व्यक्ति ने दायर की थी याचिका

दरअसल केंद्र ने एक जनहित याचिका में यह आवेदन दिया था. जनहित याचिका पिनाकी पाणि मोहंती नाम के व्यक्ति ने दायर की थी और इसमें विभिन्न चिट फंड कंपनियों तथा सहारा क्रेडिट कंपनियों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को इस राशि से भुगतान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.

मूसलाधार बारिश में कल्पना की सभा, क्या बारिश, क्या आँधी नहीं थमने वाला है ये सफ़र, देर से पहुंची तो मांगी माफी, आरक्षण पर भाजपा को लपेटा

Related Articles

close