अच्छी खबर : झारखण्ड के सभी स्कूलों में शिक्षक, कर्मी और बच्चे का बनेगा आयुष्मान कार्ड, सचिव ने सभी जिलों को लिखा पत्र

रांची : राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों, वहां के शिक्षकों और कर्मचारियों के हेल्थ का ख्याल रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव ने जिलों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि अब सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट होगा। ऐसा कर राज्य में चल रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं को इससे जोड़ा जाना है और इसका लाभ सभी को देना है। शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी व्यवस्था लागू कर 1.16 लाख शिक्षक, 40 लाख बच्चे, 40 हजार से अधिक कर्मी लाभान्वित होंगे। हाथों हाथ तैयार होगा आईडी
भेजे गए निर्देश के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्रा, शिक्षक और उसमें कार्यरत कर्मियों का अपना आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) आईडी होना जरूरी है। इसलिए सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों- शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्रा, शिक्षक और उसमें कार्यरत कर्मचारीगण का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाया जाएगा। यह दो वेबसाइट के माध्यम से भी बनाया जा सकेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-पदाधिकारी के सहयोग से संबंधित स्कूल या संस्थान में हाथों-हाथ तैयार किया जा सकेगा।