गोड्डा-राजेंद्रनगर सप्ताहिक ट्रेन की टाइमिंग और स्टापेज देखिये… वाया भागलपुर दौड़ेगी ये ट्रेन…देखिये कहां-कहां रूकेगी…

गोड्डा। गोड्डा से राजेंद्रनगर (पटना) सप्ताहिक ट्रेन 10 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, बांका और राजेंद्रनगर के बीच चलने वाली बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी अब शनिवार को ही चलेगी। बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी के परिचालन समय-सारणी में बदलाव नहीं किया गया है। गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से हर शुक्रवार को रात 10:05 में चलेगी। रात 12:55 बजे यह ट्रेन किउल पहुंचेगी और पांच मिनट के बाद एक बजे बजे रवाना हो जाएगी। भागलपुर यह ट्रेन सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी।

भागलपुर में ट्रेन को 20 मिनट का ठहराव दिया गया है। सुबह 3:35 बजे भागलपुर से आगे के लिए रवाना होगी। हंसडीहा सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी और 5:55 बजे रवाना होगी। सुबह 7:00 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वहीं, गोड्डा से यह ट्रेन हर शनिवार को सुबह 7:35 बजे खुलेगी और 8.27 बजे हंसडीहा पहुंचेगी।

सुबह 10:41 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 10:46 बजे रवाना होगी। किउल पहुंचने का समय दोपहर 1:35 बजे है और 1:40 बजे रवानगी का समय है। शाम 4:10 बजे यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का बख्तियारपुर, हाथीदह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, धौनी, बाराहाट, मंदारहिल, हसडीहा और पोड़ैयाहाट में भी व्यवसायिक ठहराव दिया गया है।

टीरा' ने भारत में पेश किया लग्जरी स्किनकेयर ब्रांड 'ऑगस्टिनस बेडर'- रिलायंस रिटेल ने की साझेदारी की घोषणा

Related Articles

close