आरा: मंगलवार की दोपहर बीडी पब्लिक स्कूल के पास मनचलों ने 9वीं क्लास की छात्रा को गोली मार दी। छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी। बदमाशों ने सोमवार को उसे गोली मारने की धमकी दी थी। घटना नवादा थाना क्षेत्र की है।

छात्रा को गोली बाएं साइड कमर में गोली लगी है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल छात्रा को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

वहीं, घटना की सूचना छात्रा के परिजन को मिली तो वह सदर अस्पताल पहुंचे। परिजन उसे पटना ना ले जाकर बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल छात्रा टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सिविल सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि घायल छात्रा को कमर के पिछले हिस्से में गोली लगी थी, जो ऑपरेशन कर बुलेट निकाल लिया गया है।

डॉक्टर के मुताबिक, गोली लगने से बड़ी आंत डैमेज हो गया है। अभी छात्रा की स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि, 2 से 3 दिनों में वह पूरी तरह स्टेबल हो जाएगी।

घटनास्थल पर पहुंचे SSP

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी चंद्र प्रकाश पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बीडी पब्लिक स्कूल के पास एक छात्रा को गोली मार दी गई है।

छात्रा का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रा के दोस्त से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ मनचलों ने दो दिन पहले छात्रा के साथ बहस हुई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...