गढ़वा । पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) जिला इकाई गढ़वा के जिला संयोजक सुशील कुमार ने पुरानी पेंशन योजना से नव आच्छादित ज़िले के समस्त कर्मचारियों,अधिकारियों एवं शिक्षकों से वित्तीय वर्ष 2023- 24 का वार्षिक सदस्यता ग्रहण करनेवाला आग्रह किया है। प्रान्तीय कमिटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लोयी फेडरेशन(झारोटेफ) का आगामी पाँच नवम्बर दिन रविवार को होनेवाले जिला अधिवेशन-सह- सांगठनिक चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने हेतु करबद्ध निवेदन किया है।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन झारखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष विक्रान्त कुमार सिंह के निर्देशानुसार NMOPS झारखण्ड के सांगठनिक स्वरूप झारोटेफ(झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लोयी फेडरेशन) जिला इकाई गढ़वा का गठन आगामी पाँच नवम्बर दिन रविवार को किया जाना है. झारखण्ड राज्य के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के कर कमलों के द्वारा किसी कर्मचारी संगठन के “लोगो” (प्रतीक चिन्ह) का अनावरण किया गया है और उस संग़ठन का नाम “झारोटेफ” है जो समस्त कर्मचारियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है.

कार्यक्रम हेतु स्थल का चयन

स्थान:-राजकीयकृत रामासाहु प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा.
समय:- पूर्वाह्न 10 बजे से 4 बजे अपराह्न तक.

ये है मुख्य मांग


झारोटेफ (झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लोयी फेडरेशन) का मुख्य एवं प्राथमिक लक्ष्य दस प्रतिशत राशि जो NSDL के खाते में जमा हुई है,उसे हर कीमत पर वापस पाना है

राज्य कर्मियों की सेवानिवृति की म्रसीमा बासठ (62) वर्ष करना.

झारोटेफ का ग्यारह सूत्री मांग

नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत कर्मियों को यथाशीघ्र पुरानी पेंशन प्रदान करने की प्रक्रिया एवं दिशा -निर्देश निर्गत कराना ,

अन्य राज्य कर्मियों की भाँति शिक्षकों को भी एमo एo सीo पीo का लाभ प्रदान कराना,

महिला कर्मियों एवं एकल पिता के लिए दो वर्षों का “चाइल्ड केयर लीव” की सुविधा प्रदान कराना,

केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप राज्य कर्मियों को भी “शिशु शिक्षण भत्ता” की सुविधा प्रदान करना,

तीन सौ दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग करने की अनुमति प्रदान करना,

राज्य के सभी विभागों में लिपिक संवर्ग की सेवा नियमावली में एकरूपता कराना,

सरकार द्वारा निर्धारित कालावधि पूर्ण कर चुके संस्थानों /संवर्गों /कर्मचारियों के वेतनादि का “योजना मद से गैर योजना में स्थानांतरण कराना,

सभी संवर्गों के राज्य कर्मियों को सीमित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान कराना,

राज्य में नई पेंशन योजना लागू होने से पूर्व के विज्ञापनों के आधार पर नियुक्त कर्मियों को संकल्प संख्या -126 के अनुरूप पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान कराना

विभिन्न संवर्गों के सेवा नियमावली में किये जा रहे अलाभकारी एवं कर्मचारी विरोधी संशोधनों को रोकने की कोशिश करना प्रमुख है.

कौन कर्मी ले सकेंगे चुनाव में भाग

जिला संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि वे इस वित्तीय वर्ष की अपनी सदस्यता ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे. ततपश्चात ही वे झारोटेफ के सांगठनिक चुनाव में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. गढ़वा ज़िले में भी साढ़े तीन हजार कर्मचारी /अधिकारी गण कार्यरत हैं जिन्हें अभी-अभी “पुरानी पेंशन योजना” का लाभ मिला है. ये सभी कर्मचारीगण /शिक्षकगण/अधिकारीगण झारोटेफ संगठन के विभिन्न पदों पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

जिला संयोजक ने ज़िले के समस्त कर्मचारियों /अधिकारियों /शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करने हेतु सादर करबद्ध अपील किया है और जिला अधिवेशन-सह-झारोटेफ (झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लोयी फेडरेशन) जिला इकाई गढ़वा के सांगठनिक चुनाव (जिसमें जिलाध्यक्ष, जिलासचिव, जिला कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एवं सचिव, संघ संरक्षक एवं अन्य पद शामिल हैं)

चुनाव की तिथि पाँच नवंबर दिन रविवार को निर्धारित की गई है जिसमें प्रान्तीय कमिटी के पदाधिकारीगण मुख्य अतिथि एवं पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे.साथ ही जिला संयोजक ने इस जिला अधिवेशन -सह- झारोटेफ के सांगठनिक चुनाव में ज़िले के तमाम विभागों के कर्मचारीगण /अधिकारीगण /शिक्षकवृंद अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का सादर आह्वाहन किया है .

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...