मुरादाबाद। सुहागरात के दिन दुल्हा ने दुल्हन का ऐसा राज जाना, कि वो अपने पत्नी, साले और सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। मामला यूपी के मुरादाबाद का है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने अपनी पत्नी के पर ट्रांस जेंडर होने का आरोप लगाया है। पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है।

युवक का कहना है कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी। शादी के बाद सुहागरात पर उसे पता चल गया था कि उसकी पत्नी महिला नहीं ट्रांसजेंडर है। जब उसने इसका विरोध किया तो ट्रांसजेंडर पत्नी ने उसके साथ मारपीट करने ली और गाली गलौच कर उसके अश्लील वीडियो बनाए, जिसकी वजह से वो काफी डर गया और डिप्रेशन में आ गया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगी गई।

शिकायत में दुल्हे ने बताया कि सुहागरात के दिन उसे पता चला कि उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर है। जिस पर उसने ससुरालवालों के खिलाफ आपत्ति जतायी, तो पत्नी के घरवाले पहुंच गये और फिर कपड़े उतरवा कर उसके फोटो खींच लिये और फिर उसे वायरल करने की धमकी दी।

युवक का कहना है कि जब उसने अपनी पत्नी को इस स्थिति में अपने साथ रखने से मना कर दिया तो उन्होंने 6 अगस्त 2023 को उसे धमकाते हुए उससे 20 लाख रुपए की मांग की। मारपीट करने लगे। बचाने आई उसकी मां को भी मारपीट का घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने वाले युवक की पत्नी, उसके साले ससुर और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवक ने तहरीर में भी बताया कि पत्नी ने उसे धमकाया कि ट्रांसजेंडर की बात किसी को बताई तो झुठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी डर के चलते पीड़ित शांत था और इसलिए 4 सालों तक किसी को भी सच्चाई नहीं बताई. अब इस मामले में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित युवक की पत्नी साले और सास ससुर पर एफआईआर दर्ज कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...