जमशेदपुर । जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में उस वक्त आपाधापी मच गई जब फर्जी ज्वाइनिंग लेकर पहुंचे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर आने वाले छह लोगों के खिलाफ डीआईसी बीरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश पर सिविल सर्जन जुझार माझी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सिविल सर्जन के बयान पर परसुडीह थाना में साकेत कुमार, गुड्डू कुमार चौधरी, आशिष कुमार चौधरी, संतोष कुमार, समर कुमार और रिकम कुमारी सिंह पर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है.

शक होने पर हुई कारवाई

14 दिसंबर को तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के पास छह लोग आए थे। जिसमे चार अनुकंपा पर नौकरी और दो स्थानांतरण पत्र लेकर पहुंचे थे। पत्र पर शक होने पर जानकारी निदेशक प्रमुख (डीआईसी) को दी गई थी. वर्तमान सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने भी पत्राचार किया जिसके बाद यह जानकारी मिली कि सभी लेटर फर्जी है। डीआईसी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...