Abua aavaas yojana kee aaj jaaree hogee pahalee kist, laabhuk chayan mein dhaandhalee ka lag raha aarop

रांची/साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के लिए पहली किस्त जारी करने वाले है। पूर्व से ही 20 जनवरी को खूंटी के तोरपा से अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का कार्यक्रम है. परंतु मुख्यमंत्री से आज ईडी की पूछताछ होनी है। ऐसे में खूंटी कार्यक्रम पर सस्पेंस बना हुआ है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री तोरपा से राज्य भर के अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खाते में डीबीटी से पैसे ट्रांसफर करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है. हालांकि कार्यक्रम रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है.

अबुआ आवास चयन में धांधली का लग रहा आरोप

अबुआ आवास लगातार भ्रष्टाचार के घेरे में आ रहा हैं. ताजा मामला साहिबगंज सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब मध्य पंचायत की है जहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास में पैसे लेकर पास कराया जा रहा हैं. वैसे लोगो का नाम नहीं है जो सबसे गरीब है। जरूरतमंद लोग जिनका कोई मकान नहीं है उनसे घर बनाने के लिए पैसे की मांग की जाती हैं.

क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि

वही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार द्वारा पंचायत में अबुआ आवास का बहुत ही कम लक्ष्य दिया गया है. जिस कारण हर किसी को घर नहीं दिया जा सकता है. लाभुक का चयन हमलोग ग्राम सभा बुलाकर सभी वार्ड सदस्य की उपस्थिति में की जाती हैं. इसलिए इसमें कहीं कोई अनदेखी नहीं की गई हैं. जहां तक पैसे लेने की बात है वह सरासर ग़लत है. जिनका नाम नहीं आया सूची में तो उनके द्वारा इस प्रकार का आरोप लगाया जाता हैं.

क्या कहते हैं DDC

वही अबुआ आवास को लेकर उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह योजना समाज के सबसे गरीब लोगो के लिए है. जिनको पूर्व में कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो. जो आवासहीन है या फिर जिनका पक्का मकान नहीं है. इसके चयन में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई हैं तो उसे ग्रामसभा कर ठीक किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...