धनबाद: कोयला नगरी धनबाद एक बार फिर गोलियों की आवाज से थर्रा उठी। कोयला तस्करों के पत्थरबाजी के जवाब में जवानों ने फायरिंग की दी। मामला मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी का है। दरअसल, मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बीसीसीएल ब्लॉक दो, बरोरा एरिया वन और एरिया तीन के सैकड़ों महिला-पुरुष सीआईएसएफ बल फ्लैग मार्च कर रहे थे। इसी दौरान फ्लैग मार्च कर रहे सीआईएसएफ पर कोयला चोरों ने पत्थरबाजी कर दी।

जरलाही पेच में भी गुरुवार सुबह में कोयला और लोहा चोरी रोकने पहुंचे सीआईएसफ के क्यूआरटी टीम पर कोयला तस्करों ने हमला किया था। जिसमें दो सीआईएसएफ घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बचाव में टीम के सदस्यों ने फायरिंग की है, जिसमे कपिल यादव नाम के व्यक्ति के पैर में गोली लगी थी. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस हमले में आधा दर्जन सीआईएसएफ महिला पुरुष जवान घायल हो गए। चारों ओर से पत्थरबाजी लाठी डंडों से घिरने के बाद सीआईएसएफ जवान बचाव में हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भागे। 15 से 20 राउंड सीआईएसएफ जवानों ने बचाव में फायरिंग की। सभी घायलों का डुमरा रीजनल अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया. वहीं दो सीआईएसएफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी पाकर बरोरा, मधुबन की पुलिस मौके पर पहुंची।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...