बॉलीवुड न्यूज । फिल्म आदिपुरुष पर उठा विवाद में हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे है। नया विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बैन लगाने के लिए दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा आदेश दिया। हाई कोर्ट ने याचिका की अगली सुनवाई पर फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक ओम राउत और मनोज मुंतशिर को तलब किया है. आदेश के मुताबिक, तीनों को खुद को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होना होगा.

कोर्ट ने जारी किया फरमान

कोर्ट की लखनऊ बेच ने फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, ओम राउत और मनोज मुंतशिर को तलब किया. आदेश में कहा गया है कि अगली तारीख पर तीनों हाई कोर्ट में पेश हों. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने पांच सदस्यों की कमिटी बनाने को भी कहा है. कमिटी में दो सदस्य वाल्मीकि रामायण के ज्ञाता हों, जो ये देखें कि फिल्म में राम, सीता, हनुमान, रावण, विभीषण की पत्नी आदि को जिस तरह दिखाया गया क्या वो सही है. कमिटी को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है.

सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार

इससे पहले भी हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने कहा था, ‘रामायण के जितने किरदार हैं, उनकी पूजा की जाती है. उनको फिल्म में किस तरह से दिखाया गया है? कुछ लोगों का कहना है कि वह फिल्म से आहत हुए हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फिल्म को पूरी नहीं देख पाए हैं. जो लोग भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी को मानते है, उनकी भावना आहत हुई है।

इसके पूर्व भी कई मामले अलग अलग कोर्ट में दाखिल है।जिसपर सुनवाई हो रही है। सवाल ये भी है आखिर क्यों धर्म विशेष के लोगों की भावना को आहत करने जैसी कारवाई की जाती है और सेंसर बोर्ड इन तमाम मुद्दे पर अपनी कैंची नही चलाता। कहीं निर्माता निर्देशक सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में तो ऐसे कार्य को अंजाम नही दे रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...