झारखंड : धनबाद में फाइलेरिया मरीजों को जल्द मिलेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
Filaria patients will soon get disability certificate in Nabad

धनबाद में फाइलेरिया मरीजों को मिलेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
धनबाद में फाइलेरिया के गंभीर मरीजों को जल्द ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त से कनकनी स्वास्थ्य केंद्र से इसका शुभारंभ होगा। इसके बाद जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऐसे मरीजों के लिए कैंप लगाए जाएंगे।
फाइलेरिया के मरीजों को मिलेगी सरकारी सहायता
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिलने के बाद फाइलेरिया से पीड़ित मरीज दिव्यांगता से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। धनबाद में लगभग 4600 फाइलेरिया मरीज हैं, जिनमें से करीब 2100 मरीजों को दिव्यांगता की श्रेणी में रखा गया है। खासकर हाथीपांव के कारण पैरों में विकृति वाले मरीज इस योजना से सीधे लाभान्वित होंगे।
फाइलेरिया और रोकथाम
फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है, जिसे हाथीपांव भी कहा जाता है। धनबाद में स्वास्थ्य विभाग लगातार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है, जिसमें लगभग 26 लाख लोगों को सालाना दवा दी जाती है। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जिसमें साफ-सफाई और मच्छरदानी के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है।
अधिकारी बोले
धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि कैंप लगाने का उद्देश्य फाइलेरिया के मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र देकर सरकारी मदद उपलब्ध कराना है। इससे मरीजों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।