दुमका: हंसडीहा मुख्य पथ पर गुरुवार की दोपहर धावाटांड के निकट एक एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग एक किलोमीटर के दायरे में फैल गई। आग का गोला काफी ऊंचाई तक जाने के बाद जब नीचे गिरा तो उससे आसपास के कई घरों के अलावा एक लाइन होटल में भी आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मची है। इधर घटनास्थल के निकट स्थित रेलवे फाटक के समीप से गुजरने वाला 11 हजार बिजली का तार भी आग की वजह से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया है। हालांकि अभी इस क्षेत्र का बिजली संपर्क काट दिए जाने की सूचना है और गिरे हुए तार में भी करंट नहीं है।

हादसे में टैंकर चालक की मौत होने की मिली रही सूचना

इस हादसा में टैंकर चालक की जलकर मौत होने की सूचना मिल रही है। हालांकि यह जानकारी अभी अपुष्ट है। मौके पर एक जला शव मिला है जो संभवत: टैंकर चालक की होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल दमकल की टीम आग को बुझाने में जुट गई है।

लाइन होटल के पास खाली खड़ी थीं बसें

आगलगी में जली यात्री बसों के मालिक रोहित यादव ने बताया कि जब बस यात्रा में नहीं जाती है तो इसी होटल में खड़ा रहता है। बसें दुमका-भागलपुर के बीच चलती हैं। रोहित यादव की तीन बसें जली है। रोहित ने बताया कि यहां पांच बसें खाली खड़ी थीं। आज यात्रा पर नहीं निकली थीं। घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला लग गया है। इधर विस्फोट की वजह से 11 हजार लाइन का एक पोल भी टूट कर गिर गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...