पटना। बिहार में इन दिनों पुलिस वाले बदमाशों के निशाने पर है। बुधवार को दारोगा की हत्या के बाद गुरुवार को महिला सिपाही को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला सिपाही का नाम पम्मी खातून बताया जा रहा है। गोली किसने चलाई इसे लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। घटना मरीन ड्राइव की है। पुलिस की तथाकथित चौकसी के बावजूद कांस्टेबल को गोली लगने की घटना ने पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर एक महिला कांस्टेबल को घूमने के दौरान हाथ में गोली लगी है।घायल महिला सिपाही का नाम पम्मी खातून अपनी पूर्णिया में पदस्थापित महिला दरोगा शबाना आजमी नाम की दोस्त के साथ मरीन ड्राइव घूमने आई थी। जहां सेल्फी खिंचवाने के दौरान एक गोली उसके बांह में जा लगी है । बताया जा रहा कि बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और गोली पम्मी की बांह में लगी। वारदात एलसीटी घाट के सामने की है।

इसके बाद अपराधी फरार हो गए। आनन-फानन में महिला सिपाही को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिला सिपाही पम्मी खातून को पीएमसीएच में इलाजरत कराया गया है।घायल महिला सिपाही की स्थिति डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बतलाया है।महिला मित्र शबाना आजमी के बयान पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...