झारखंड : गंदगी से तंग आकर निदेशक का अनोखा फैसला, खुद उठाया झाड़ू और कर दिया रिम्स की सफाई

Tired of the mess, the director took a unique decision; he picked up a broom and cleaned the RIMS.

रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार ने संस्थान परिसर में फैली गंदगी और सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.निदेशक ने  बुधवार को कैंपस का निरीक्षण किया जहां कई स्थानों पर पेड़ों की सूखी पत्तियां और कचरा पाया.उन्होंने बताया कि सफाई एजेंसी को कई बार निर्देश देने के बावजूद संतोषजनक सफाई नहीं हो रही है. यहां तक कि उनके आवास के आसपास भी कचरा इकट्ठा करके  छोड़ दिया गया था. स्थिति देखकर निदेशक ने स्वयं सुपरवाइजर की मदद से पेड़ों की पत्तियां और कचरा उठाया और कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश दिया.

 

 

उन्होंने कहा कि रिम्स जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान में सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. डॉ. राजकुमार ने बताया कि कुछ सफाई कर्मचारी सुपरवाइज़र के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और कार्य सही से नहीं कर रहे हैं . इस पर उन्होंने नाराजगी जताते  हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. निदेशक ने स्पष्ट कहा कि रिम्स में समय पर उपस्थित होना, अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करना और परिसर को स्वच्छ रखना प्रत्येक कर्मचारी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं  होगी. उन्होंने आगे कहा कि जब तक सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से नहीं निभाएंगे, तब तक स्वच्छ और स्वस्थ परिसर का लक्ष्य अधूरा रहेगा. निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने विभागों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ताकि मरीजों और आगंतुकों के लिए बेहतर माहौल सुनिश्चित किया जा सके.

Related Articles