दारोगा की धमकी से डरकर युवक ने की आत्महत्या, लड़का-लड़की के प्रकरण में 50 हजार रुपये की डिमांड की थी, ना देने जेल भेजने की दी थी धमकी

बरेली। दारोगा की धमकी से डरे युवक ने आत्महत्या कर ली। SSP के आदेश पर अब दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिम का है, जहां एक दारोगा ने युवक के साथ मारपीट की। आरोप है कि दारोगा ने 50 हजार रुपए मांगे और न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। दहशत में युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया।

जानकारी के मुताबिक शाही के ग्राम फिरोजपुर के द्वारिका प्रसाद ने एसएसपी को शिकायत की है कि फतेहगंज पश्चिमी के पिपरिया गांव निवासी रोहितास ने अपनी बहन की गुमशुदगी फतेहगंज पश्चिमी थाने में दर्ज कराई थी। जांच कर रहे दारोगा बनवारी लाल ने उनके बेटे रोहित पाल (28) को हड़काया। कहा कि उसके पास युवती के साथ रहने का प्रमाण है। मुकदमे से बचने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर हाथ पैर तोड़कर जेल भिजवाने की धमकी दे डाली।

यह बात रोहित ने अपने पिता को बताई। इस संबंध में द्वारिका ने दारोगा से बातचीत कर बेटे को झूठे मामले में नहीं फंसाने की गुहार लगाई। दारोगा ने बिना रुपए दिए मामला निपटाने से इनकार कर दिया रोहित ने तंग आकर रविवार रात को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने गए, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। सोमवार सुबह वह एसएसपी ऑफिस गए और आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दारोगा के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं।

Related Articles