मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Famous actor Mithun Chakraborty’s health worsens, admitted to hospital
कोलकाता। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. मिली जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द और बेचैनी मसहूस हुई, जिसके चलते उन्हें तुरंत कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
एक्टर मिथुन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद आज 10 फरवरी शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि एक्टर को सुबह सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और जिसके चलते किसी भी तरह की कोताही ना बरतते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि हाल ही में एक्टर को भारत के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्म भूषण से नवाजा गया था.
बताया जा रहा है कि आज सुबह मिथुन चक्रवर्ती अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी तबियत को बिगड़ता हुआ महसूस किया. वह वहीं जमीन पर बैठ गए. जिसके बाद टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
मिथुन चक्रवर्ती को अचानक से सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई. जिसके बाद एक्टर को बेचैनी भी होने लगी. तबियत खराब होते देख उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की एमआरआई पहले ही हो चुकी है. इलाज के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है. अभी तक अस्पताल ने बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.