भागलपुर। एक ऐसा फर्जी दारोगा पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो कई दिनों से श्रावणी मेले में ड्यूटी कर रहा था। आरोपी का नाम रोशन कुमार है, जो शेखपुरा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का निमी गांव का रहने वाला है। ये फर्जी दारोगा पिछले कई दिनों से सावन मेले की सुरक्षा इंतजामों में तैनात था। फर्जी दारोगा की वर्दी पर डबल स्टार भी है। सभी को खूब रौब भी दिखाता था। उस पर वर्दी की सनक क्यों सवार हुई? अब पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।

दरअसल आखिरी सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज में कांवरियों की काफी भीड़ थी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह पुलिस टीम की तैनाती थी। वहीं, चौक बाजार पर दारोगा रोशन की ड्यूटी लगाई गई थी। दारोगा रोशन जब वहां ड्यूटी करने पहुंचे तो पहले से ही रोशन कुमार नाम का नेम प्लेट लगाए एक पुलिस वाला तैनात था। इसके बाद उसने फर्जी दारोगा से उसका बैच पूछ लिया। असली दारौगा से सामना होते ही नकली दारोगा के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी।

इसी बीच इसकी सूचना दारोगा रोशन ने अपने इंचार्ज को इसकी सूचना दी। ड्यूटी लगाने में हुई भूल की जानकारी दी तो इंचार्ज भी सोच में पड़ गए। फिर असली रोशन कुमार की ड्यूटी कहीं और शिफ्ट किए। इसके बाद फर्जी दारोगा की पोल खुलने लगी। जब उसे थाना ले जाया गया तो उसके बाद फर्जी दारोगा शक के घेरे में आ गया। हालांकि तब भी फर्जी दारोबा बरगलाने में पीछे नहीं रहा। हालांकि सख्ती करने पर उसने हकीकत बता दी।

‘लड़की वालों को दारोगा बताकर शादी भी की है’

फर्जी दारोगा रोशन ने बताया कि भागलपुर में किराए के मकान में रह कर दो माह से दारोगा का वर्दी पहन कर घूम रहा था। लड़की वालों को दारोगा बताकर शादी भी की है। लेकिन कहीं ना कहीं फर्जी दारोगा का मामला आने के बाद सुल्तानगंज के श्रावणी मेला की सुरक्षा की पोल खुल गई। पिछले दो महीने में कई बार वरीय पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की। किसी की भी नजर फर्जी दारोगा पर नहीं पड़ी। फर्जी दारोगा घर में भी झूठ बोलकर पुलिस की वर्दी पहनकर श्रावणी मेला में ड्यूटी कर रहा था. श्रावणी मेला में कई लोगों को उसने दारोगा बनाकर चुना भी लगा चुका था, यह फर्जी दारोगा की कहानी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वहीं फर्जी दारोगा को सुलतानगंज पुलिस ने पड़कर कर विभिन्न अपराध छिपाने, छल करने, धोखाधड़ी में संलिप्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि कई दिनों से शेखपुरा जिला के शाहपुर निवासी रोशन कुमार फर्जी दारोगा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. उसे सुलतानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है और उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...