पटना। बिहार में स्कूल की टाइमिंग को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। बिहार में स्कूल की टाइमिंग के बदलाव की जो चिट्ठी वायरल हुई है, उसे शिक्षा विभाग ने फर्जी करार दिया है। दरअसल बुधवार की शाम शिक्षा विभाग की एक कथित चिट्ठी वायरल हुई थी, जिसमें स्कूलों की टाइमिंग को सुबह 9.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक करने की बात कही थी। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कहा है कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई चिट्ठी जारी नहीं की है। स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग ने समय में बदलाव को लेकर चिट्ठी जारी नहीं की है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की है। ये मामला विधानसभा में भी उठा था, जिसके बाद ये बातें कही गयी थी कि स्कूल का समय बदलेगा, लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
बिहार में सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग ने वायरल हो रहे लेटर को फर्जी बताया है।शिक्षा माध्यमिक निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने अधिसूचना संख्या 554, दिनांक 28 फरवरी 2024 को पूर्णता फर्जी करार दिया है। पत्र जारी कर कहा कि अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...