रांची। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी बच्चों को IAS कोचिंग के नाम करायी जा रही खानापूर्ति का खुलासा किया है। उन्होंने ट्राइबल रिसर्च इंस्टीच्यूट के यूट्यूब चैनल का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें ना तो लेक्चरर का स्पेलिंग सही है और ना VIDEO की स्पेलिंग सही लिखी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसी आईएएस कोचिंग को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अंधेर नगरी, चौपट राजा! झारखंड के आदिवासी छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने का ठेका ले रखा है झारखंड की सरकार ने। राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बच्चों के लिए चलाए जा रहे यूपीएससी कोचिंग सेंटर में छात्रों को दी जा रही शिक्षा में कई प्रकार की अशुद्धियां देखी जा रही हैं। ‘VIDEO’ की स्पेलिंग तक गलत लिखी गई है… यह योजना आदिवासी बच्चों को IAS, IPS बनाने के लिए नहीं बल्कि ‘नो रिलेशन, प्योर कॉमर्शियल’ व्हाट्सएप चैट के जरिए अवैध रूप से पैसा कमाने के लिए बनाई गई लगती है?

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...