थाने में घुसकर DSP संग दबंगई….RJD नेता के बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में… ये है पूरा मामला

पटना। RJD के पूर्व MLC के बेटे की दंबगई सामने आयी है। नेताजी के बेटे ने थाने में घुसकर DSP के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में एमएलसी अनवर अहमद के बेटे अशरफ अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं उसके पिता अनवर अहमद को भी थाने में रखा गया है।
पटना के पीरबहोर थाना में आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे अशरफ अहमद ने डीएसपी अशोक सिंह से बदसलूकी की थी। गुरुवार की रात पटना के इसी इलाके में पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था जिसके बाद पुलिस एक दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने के दौरान ये घटना हुई. बाद में अशरफ के पिता अनवर अहमद भी थाने पहुंचे। थाना परिसर में घुसे स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी और डीएसपी को जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दी है और दोनों आरोपी को छोड़ने का दबाव पुलिस पर बनाया है। फिलहाल कई थानों की पुलिस पीरबहोर थाने में कैंप कर रही है।
अशरफ वार्ड नंबर 40 के पूर्व पार्षद हैं। वहीं डीएसपी से बदसलूकी के सवाल पर अशरफ ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ बदसलूकी की और कुर्ता फाड़ दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सबकुछ सीसीटीवी में कैद है और जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी।