पोडैयाहाट : अजब प्रेम का दर्दनाक अंत हो गया! शादी के सिर्फ 60 दिन बाद ही पति-पत्नी ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। वर्षों प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने अगस्त महीने में ही शादी के सात फेरे लिये थे। पति की पहचान मोतिया गांव के 22 वर्षीय गुरुदेव यादव और पत्नी की पहचान समरुआ गांव की 19 वर्षीय कोमल देवी के रूप में हुई है। दोनों गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर माहडा ओवरब्रिज के समीप ट्रेन से कटकर जान दे दी।

दोनों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक के पाकेट से उसमें उसका आधार कार्ड, अडानी कंपनी में काम करने का आईकार्ड के साथ पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं। पत्नी के साथ में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वो अपनी मर्जी से जान दे रही है। उसका घर मोतिया के समरुआ गांव है। उसने खुद का नाम कोमल देवी बताया है, जबकि पिताजी का नाम बच्चन यादव. माता का नाम उमा देवी व भाई का नाम रंजीत नितेश लिखा है। सोसाइड नोट में लिखा है कि हम अपना मर्जी से जान दे रहे हैं।

वहीं पति गुरुदेव यादव के सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका घर मोतिया है। उसने लिखा है कि उनकी बाइक कठौन प्लेटफार्म पर लगी है। अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक मामला आपसी विवाद का है। इधर, घटना की असल वजह अब तक सामने नहीं आयी है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। शाम होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं भेजा किया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। ट्रेन परिचालन के बाद बीते डेढ़ वर्षों में पोड़ैयाहाट-गोड्डा रेल लाइन में दर्जनों लोगों की जान अब तक जा चुकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...