विमान की इमरजेंसी लैंडिंग… चिंगारी निकलने की सूचना मिलने पर की गई कारवाई…
नई दिल्ली दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इंडिगो की फ्लाइट 6E -2131 फ्लाइट में चिंगारी निकलने की सूचना मिलने के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में ये चिंगारी निकली थी।
सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी तब उसमें से भयंकर आग की चिंगारी निकलने लगती है। चिंगारी की सूचना मिलते ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन घोषित कर दिया गया। हालांकि गनीमत यह रही कि समय पर सूचना मिलते ही विमान को रोक लिया गया।
इससे पूर्व स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइंस k विमान घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। भारत के विमानन नियामक द्वारा कई विमानों की जांच भी की जा रही है। इस साल जुलाई में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट से उसके विमानों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था और एयरलाइन के काम करने के तरीके बड़े-बड़े सवाल उठाए थे।
इस घटना से 1 दिन पहले अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे अकाश एयरलाइंस की एक विमान से बृहस्पतिवार को पक्षी टकरा गया था। हालांकि इसके बावजूद सभी विमान यात्री को सुरक्षित तरीके से राष्ट्रीय राजधानी में उतारा गया। एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 मैक्स विमान सुरक्षित उतर गया है और विमान के आगमन पर सभी यात्रियों को उतार दिया गया।