लातेहार: जिले में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसने सरकार के विकास के दावे की पोल खोल कर रख दी. दरअसल, जिले के महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में आदिम जनजाति परिवार की एक बुजुर्ग महिला अपना पेंशन लेने टोकरी में बैठकर आई. महिला के पति और उसके बेटे ने उसे टोकरी में बिठा कर कंधे पर लाद कर लाए।

CM सोरेन ने लिया एक्शन

दरअसल, बुजुर्ग महिला को इस तरह लादकर लाने का कारण गांव में सड़क का निर्माण न होना है. वहीं यह मामला सामने आया तो सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा …

कृपया उक्त मामले की जांच कर लालो कारवाईन जी को पेंशन तथा उनके परिवार को अन्य जरूरी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करें।
साथ ही सुनिश्चित करें कि ग्वालखाड़ गांव में कोई मूलभूत योजनाओं के अधिकार से वंचित न रहे।

सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानकारी मिली थी कि वृद्ध महिला लालो कारवाईन वृद्धा पेंशन के लिए 5 दिनों से प्रज्ञा केंद्र चक्कर लगा रही है. बायोमैट्रिक काम नहीं करने के कारण पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. दूरस्त गांव से उसे टोकरी की बहंगी में उठाकर कर पिछले पांच दिनों से प्रज्ञा केंद्र लाया जा रहा है, क्योंकि वह चलने में असमर्थ हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने लातेहार डीसी को मामले की जांच कर लालो कारवाईन को पेंशन और उनके परिवार को अन्य जरूरी योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया. सीएन ने यह भी आदेश दिया कि ग्वालखाड़ गांव को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने और योजनाओं के अधिकार से कोई वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...