एकतरफा इश्क के जुनून में सनकी ने किया था छात्रा का मर्डर.. परिजनों ने कराई नामजद FIR
ekatarapha ishk ke junoon mein sanakee ne kiya tha chhaatra ka mardar.. parijanon ne karaee naamajad fir.
सहारनपुर, 23 मई 2024: उत्तर प्रदेश, सहारनपुर के गंगोह में मानवी तोमर की गला काटकर की गई हत्या के मामले में परिवार ने सागर नाम के युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। सीसी कैमरे में भी सागर के लड़की के साथ विवाद होने की फुटेज़ सामने आई थी। सागर उसे लगातार प्रपोज कर रहा था.. लड़की नहीं मानी तो उसने लड़की का गला रेत दिया।
मिली जानकारी के अनुसार UP
सहारनपुर के कस्बा गंगोह में बाईपास रोड पर स्थित सैनी रेस्टोरेंट के सामने बुधवार 22 मई को छात्रा की गर्दन कटी लाश मिली थी। छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई थी. लाश के ठीक सामने में मानवी तोमर का नाम लिखी बुक्स मिली। जो की स्कूल बैग में थी।
पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद किया, जिसमें थाना कुतुबशेर के सबदलपुर गांव निवासी मानवी तोमर पुत्र राजेश के नाम से किताबें मिली। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि मानवी गंगोह के एक इंस्टीट्यूट में बीपीईएस (बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है।
परिवार ने कहा…
बीपीईएस की छात्रा मानवी तोमर को आरोपी सागर लगातार परेशान कर रहा था। छात्रा ने अपने परिजनों को इसके बारे में शिकायत की थी। परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया कि ऐसा न करें, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस जांच में आया है कि आरोपी की पहले छात्रा के साथ कहासुनी हुई। उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पूरी तैयारी से आया था क़ातिल…
जिस तरीके से दिनदहाड़े आबादी के बीच जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे लग रहा है कि आरोपी पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आया था। जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दिखाई दिया कि हत्याकांड से कुछ देर पहले आरोपी युवक छात्रा के साथ गली में दिखाई दे रहा है। छात्रा को आभास नहीं था कि आरोपी की मंशा क्या है, अन्यथा वह शोर भी मचा सकती थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही।