रांची रिम्स की भर्ती पंकज मिश्रा का बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद ईडी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। मालूम हो कि बीते दिन मीडिया में खबर आई थी कि पंकज मिश्रा अस्पताल में रहने के दौरान कई अफसरों से संपर्क किया था। जिसके बाद से ईडी की टीम लगातार छानबीन कर रही है।सीसीटीवी कि फुटेज निकालने के लिए ईडी की रिम्स जाना पड़ा है क्योंकि रिम्स की टेक्निकल टीम 1 महीने का फुटेज उपलब्ध उपलब्ध करा पा रही है।

इसके बाद पहुंची ईडी की टेक्निकल टीम पूरी फुटेज उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को रिम्स पहुंची और सीसीटीवी के सर्वर रूम का निरीक्षण किया। टीम इस प्रयास में है की पंकज मिश्रा जब से भर्ती है तब से फुटेज उपलब्ध हो जाए। जानकार सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों बातचीत का वीडियो रिम्स के सीसीटीवी सर्वर से पंकज मिश्रा के फुटेज को निकालने में ईडी की टीम को सफलता मिल जायेगी।

अफसरों से बातचीत का है प्रमाण

पंकज मिश्रा करीब 3 महीने से रिम्स में भर्ती हैं। ईडी के पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसके बाद उन्हें रिम्स लाया गया था। पैंक्रियास की समस्या के बाद रिम्स मेडिकल बोर्ड और स्टेट मेडिकल बोर्ड ने पंकज को एम्स रेफर किया था। एम्स ने स्पष्ट कर दिया कि पंकज मिश्रा का इलाज रिम्स में ही किया जाए। रिम्स में भर्ती रहने के दौरान कई अफसरों से बातचीत का मामला प्रकाश में आया था। ईडी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। जब से पंकज मिश्रा रिम्स में भर्ती हैं तब से रिम्स में रहने के दौरान फुटेज एकत्र किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो ईडी दोबारा पंकज मिश्रा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...